राजस्थान के खिलाडीयो ने नेशनल प्रतियोगिता मे जीते गोल्ड
दिनांक 28 अप्रेल से 30 अप्रेल 2017 तक जेएमएडीए स्केटीग रिंग मोहाली, पंजाब मे आयोजित ऑल इण्डिया रोलर बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता मे राजस्थान टीम ने अपने-अपने सभी वर्गो मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्थान रोलर बॉस्केटबॉल संघ के महासचिव दिनेश शर्मा ने बताया की राजस्थान ने अण्डर 11 छात्र वर्ग मे फाइनल मे यू.पी की टीम को 6-0 अंक से हराया वही अण्डर 11 छात्रा वर्ग की टीम ने पंजाब की टीम को 3-0 अंक से हराया। अण्डर 14 छात्र वर्ग की टीम ने फाइनल मे मध्यप्रदेश की टीम को एकतरफा 12-0 अंक से हराया। अण्डर 14 छात्रा टीम ने भी मध्यप्रदेश की टीम को 8-0 अंक से हराया। अण्डर 19 छात्र वर्ग की टीम ने फाइनल मे पंजाब की टीम को 5-0 अंक से हरा कर फाइनल मैच जीता।
टीम के कोच शारीरिक शिक्षक किशोर कुमार मारोठियॉ व आशा कतारीया मैम थी। टीम के अजमेर रेल्वे स्टेशन पहुचने पर राजस्थान रोलर बॉस्केटबॉल संघ की तरफ से स्वागत किया गया ।
अण्डर 11 छात्र वर्ग मे राजस्थान टीम की कप्तानी भवानी व छात्रा वर्ग मे प्रतीभा सिंह नारावत को इसी प्रकार अण्डर 14 छात्र वर्ग मे प्रियांशु राजोरिया व छात्रा वर्ग मे खुशी शर्मा को दी गई तथा अण्डर 19 आयु वर्ग मे छात्र वर्ग की कप्तानी नितेश अडवानी को सोपी गई।
अण्डर 11 छात्र वर्ग की टीम इस प्रकार हैः- भवानी सिंह कप्तान, मंयक शर्मा, अनिल गोदारा, शालीन जैसवाल, सक्षम दतवानी, समर्थ दतवानी, विभांश बामनिया, विशेष बामनिया, खुशीराम जाट , उदय शेखावत, ललित मडिया, विशेष गर्ग।
अण्डर 11 छात्रा टीमः- प्रतीभा सिंह नारावत कप्तान, अहसास चौधरी, गर्विका अग्रवाल,, कादम्बरी सिंह, पूजा दासानी, जानवी इंदौरा, दिव्या वर्मा, आयुषी खन्ना,सिरत अली, ।
अण्डर 14 छात्र टीमः- प्रीयंाशु राजोरिया कप्तान, अवि सोमानी, जयेश शर्मा, अमन सोलंकी, कृष, दीपक रावत, कृष्णा मोयल, नेतिक सराफ, अणव बिजानीया, मृदृल, सिद्धार्थ ।
अण्डर 14 छात्रा टीमः- खुशी शर्मा कप्तान, भानुप्रिया चौहान, हिमाद्री शर्मा, कशीश दतवानी, निवेदिता शर्मा, प्रीतिका तारावत, तन्वी भटनागर।
अण्डर 19 छात्र टीमः- नितेश अडवानी कप्तानी, मोहित, अभिजित, हर्ष भामू, मेहूल, शशांक बिजानीया, देवेश चौधरी, अनुज गुप्ता,विराज। टीम कोच किशोर कुमार मारोठियॉ व आशा कुमारी। टीम मैनेजर चॉदमल नारावत साथ थ।
दिनेश शर्मा
महासचिव
राजस्थान रोलर बॉस्केटबॉल संघ।
मो0न09024703750