बाड़मेर 05 मई । आज धरने के तीसरे दिन सर्व समाज ने जिला प्रषासन को गुलाब का फूल देकर आग्रह किया कि धार्मिक स्थलों पर होने वाले अपराधों का खुलासा किया जाए। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि बाड़मेर जिले में 2016 एवं 2017 में 100 से ज्यादा मंदिरों मे चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। राठौड़ वंष की कुलदेवी का निज मंदिर को भी चोरों ने नहीं बक्षा है पिछले तीन दिन से सर्व समाज धरना प्रदर्षन कर रहा है लेकिन प्रषासन सर्व समाज की मांग को भी दरकिनार कर रहा है। तामलोर सरपंच हिन्दूसिंह ने कहा कि धार्मिक स्थल लोगों के आस्था के स्थल है इन स्थलों पर जब चोर अपराधो को अंजाम देते है तब चोरों के होसले बढ जाते है कानुन व्यवस्था के लिये खतरा पैदा करते है। राज भारती ने कहा कि यदि जिला प्रषासन इस मामले पर कोई कार्यवाही जल्दी नहीं करता है तो बाड़मेर जिले का पुरा साधु समाज इस आन्दोलन में सहयोग करके पुरे जिले मंे साधु समाज आन्दोलन करेगा। आज यह भी रहे उपस्थित – हीरदान बालेवा, तनसिंह मगरा, तखतसिंह कुड़ला, मोलाबक्स मौखाब, गिरधरसिंह राव, दिनेष जैन, नरपतसिंह बावड़ी, हाकमसिंह बान्दरा, प्रेमसिंह महाबार, जालमसिंह जालीपा, राणसिंह मारूड़ी, जसवंतसिंह खारीया, नवीन पंवार, कल्याणसिंह मोढा आदि उपस्थित रहे।
प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999