पुलिस भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेताओं के दबाव में काम कर रही है

congress logoअजमेर 5 मई। पिछले एक महीने में अजमेर में मिले तीन शव, नरमुंड, से लगातार हत्या जैसी संगीन वारदातों के कारण और शहर की चैपट हो चुकी कानून व्यवस्था, हत्या लूटपाट चैरियां चैन स्नैचिंग की रोकथाम के लिये पुलिस की नाकामी के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारियों ने रेंज की आई.जी. को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि पुलिस भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेताओं के दबाव में काम कर रही है।
संगठन के शहर एवं देहात अध्यक्ष विजय जैन व भूपेन्द्र सिंह राठौड़ के संयुक्त नेतृत्व मे पार्टी के विधायक, पूर्व मंत्री सहित कांग्रेसियों के प्रतिनिधी मंडल ने शुक्रवार को रेंज की पुलिस महानिरिक्षक मालिनी अग्रवाल से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे बताया कि पुलिस ने अजमेर की जनता का भरोसा पूरी तरह तोड़ दिया है शहर की बदहाल कानून व्यवस्था इसका जीता जागता प्रमाण है सूने मकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और वाहन चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है पिछले तीन महीने के आंकड़े बताते हैं कि जिले में हर रोज औसतन तीन वारदात हो रहीं थी मगर उनमे रिकाॅर्ड बढ़ोतरी होकर औसतन पांच हो गई है।
ज्ञापन में बताया कि अजमेर में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बदहाल है। इसका उदाहरण शहर में पिछले एक महीने में अजमेर में मिले अज्ञात लोगों के तीन शव, नरमुंड, मिलने की घटना से जाहिर है कि शहर/जिले में लगातार हत्या जैसी संगीन वारदातें की घटना हो रही और हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर है। जैन ने आरोप लगाया कि स्थिति यह है कि पुलिस भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेताओं के दबाव में काम कर रही है पुलिस पिड़ितों की एफ.आई.आर. तक दर्ज नही कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि शहर में इन दिनों चोरों ने पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं। शहर में रोजाना बढ़ रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली में प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। एक अनुमान के अनुसार शहर में रोजाना चोरी के पांच मामले विभिन्न थानों में दर्ज हो रहे हैं। हालांकि कई चोरी के मामलों की थानों में शिकायत दर्ज हीं नहीं हो पाती।
ज्ञापन में श्रीमति अग्रवाल को बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के लिए मुफीद समझा जाने वाला अजमेर शहर अब अंतरराज्यीय देहव्यापार के दलालों की चपेट में आ गया है। वेश्यावृत्ति में लिप्त पश्चिम बंगाल गिरोह देहव्यापार में सक्रिय है। धार्मिक नगरी अजमेर और पुष्कर सहित पूरे जिले में जिस्मफरोशी का जाल फैलता जा रहा है। यहां खुलेआम देह की मंडी चल रही है। फोन पर कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। दलाल को रकम दो और मनचाही कॉल गर्ल उपलब्ध कराई जा रही हैे। जिस्मफरोशी के इस गोरखधंधे में न केवल स्थानीय युवतियां बल्कि मुम्बई और नेपाल की लड़कियां भी सप्लाई की जा रही है। इसके लिए एक नहीं बल्कि कई गिरोह सक्रिय हैं जो कई युवतियों को जिस्मफरोशी की दलदल में धकेलकर काली कमाई कर रहे हैं। अजमेर सहित किशनगढ़, पुष्कर, ब्यावर आदि जगहों पर यह गोरखधंधा ज्यादा फल-फूल रहा है।
कांग्रेसियों ने आई.जी. से कहा कि आय दिन चैन स्नैचिंग से महिलाऐं असुरक्षित महसूस का रही हैं महिला आई.ए.एस. अधिकारी स्नेहलता पंवार की सरेआम चैन तौड़ लेना पुलिस की नाकामी का जीता जागता उदाहरण है। शहर में अवेध शराब का कारोबार चरम पर जबकि शहर के हर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की खुले आम बिक्री हो रही है अपराधियों ने अजमेर को नषे के कारोबार का ट्रांजिक्ट पाॅईन्ट बनाया हुआ है।
आई.जी. अग्रवाल से मिले प्रतिनिधी मंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, नसीराबाद विधायक राम नारायण गुर्जर, पूर्व मंत्री ललित भाटी, कैलाष झालीवाल, कुलदीप कपूर, प्रताप यादव, राकेष शर्मा, मुजफ्फर भारती, हमीदा बैगम, अजय शर्मा, सुमित मित्तल सहित कांग्रेस पदाधिकारी शामिल थे।

error: Content is protected !!