उपखण्ड ब्यावर की 29 ग्राम पंचायतों में 8 मई से लगेंगे शिविर

beawar-samacharब्यावर, 5 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2017 के तहत प्रदेश में 8 मई 2017 से 30 जून 2017 तक ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। इसी क्रम में उपखण्ड ब्यावर में 8 मई 2017 से 27 जून 2017 तक राजस्व लोक अदालत के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड ब्यावर की समस्त 29 ग्राम पंचायतों में 8 मई 2017 से राजस्व लोक अदालत अभियान -न्याय आपके द्वार 2017 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्रों पर राजस्व लोक अदालतो का आयोजन कर काश्तकारों व आमजन से संबंधित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
ब्यावर उपखण्ड में ग्राम पंचायतवार लगेगें शिविर
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2017 के तहत अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की 29 ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
अभियान के तहत 8 मई को ग्राम पंचायत रावतमाल, 9 मई को मालपुरा, 11 मई को बड़कोचरा, 12 मई को तारागढ़, 15 मई को लोटियाना, 16 मई को अतीतमण्ड, 18 मई को किशनपुरा, 19 मई को सुरजपुरा, 22 मई को गोहाना, 23 मई को राजियावास, 25 मई को दुगार्वास, 26 मई को काबरा, 29 मई को सरमालिया, 30 मई को सुरड़िया, 1 जून को नून्द्रीमालदेव, 2 जून को कोटड़ा, 5 जून को जालिया-प्रथम, 6 जून को नून्द्रीमेन्द्रातान, 8 जून को मेड़िया, 9 जून को नरबदखेड़ा, 12 जून को बलाड़, 13 जून को देलवाड़ा, 15 जून को रूपनगर, 16 जून को जवाजा, 19 जून को सुहावा, 20 जून को ब्यावरखास, 22 जून को सरवीना, 23 जून को देवाता, 27 जून को नाईकलां में शिविर आयोजित होंगे। –00–
मुख्यमंत्रा शहरी जनकल्याण योजना के तहत
10 मई से 8 जुलाई तक शिविर आयोजित होंगे
ब्यावर, 5 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत ब्यावर शहरी क्षेत्रा में 10 मई से 8 जुलाई तक नगर परिषद ब्यावर में वार्ड वार शिविरो का आयोजन किया जाएगा। तीन- तीन वाडों में दो- दों दिन शिविर लगाकर शहरवासियों के विभिन्न कार्य संपादित किये जाएंगे। साथ ही पहले दिन समस्याओे से संबंधित प्रार्थना पत्रा आदि तैयार करवाएं जाएंगें जबकि दूसरे दिन संबंधित स्वीकृतियां जारी की जाएगी।
ब्यावर में वार्डवार लगेंगे शिविर
आयुक्त नगर परिषद पीयूष समारिया के अनुसार 10 व 11 मई को वार्ड सं.1 से 3 में, 12 व 13 मई को वार्ड सं. 4 से 6 में, 17 व 18 मई को वार्ड सं. 7 से 9 में, 19 व 20 मई को वार्ड सं 10 से 12 में, 24 व 25 मई को वार्ड सं. 13 से 15 में , 26 व 27 मई को वार्ड सं. 16 से 18 में, 31 मई व एक जून को वार्ड सं. 19 से 21 में, 2 व 3 जून को वार्ड सं. 22 से 24 में, 7 व 8 जून को वार्ड सं. 25 से 27 में, 9 व 10 जून को वार्ड सं. 28 से 30 में, 14 व 15 जून को वार्ड सं. 31 से 33 में, 16 व 17 जून को वार्ड सं. 34 से 36 में, 21 व 22 जून को वार्ड सं. 37 से 39 में, 23 व 24 जून को वार्ड सं. 40 से 42 में, 28 व 29 जून को वार्ड सं. 43 से 45 में, इसी तरह 30 जून एवं 1 जुलाई तथा 5 से 8 जुलाई तक समस्त वार्डों के कार्य संपादित किए जाएंगें। शिविर में क्ृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन, पटटे, भवन निर्माण स्वीकृति स्टैट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे, भूखंडों का उपविभाजन एवं पुर्नगठन, नाम हस्तान्तरण, बकाया लीज जमा करने सहित कार्य स्वीकृति प्रकिया से निस्तारण किए जाएंगे। –0-

error: Content is protected !!