फ़िरोज़ खान
बारां 7 मई । आगर ग्राम पंचायत के गांव भर्रोली मे सहरिया समुदाय के लोग निवास करते है । इनको एक वर्ष मनरेगा में काम नही मिला है । मेठ ब्रजेश सहरिया ने बताया कि जनवरी व मार्च 2016 में मनरेगा में 4 मस्टरोल पर काम करवाया था जिसका भुकतान अभी तक भी नही मिला है । वही गुलाब बाई व नंदलाल तथा बाबूलाल सहरिया ने बताया कि एक साल मनरेगा का काम बंद है । इस कारण गांव के लोग बेरोजगार बैठे है । उन्होंने मनरेगा में काम देने की मांग की है । उन्होंने कहा कि रोजगार का साधन मनरेगा ही है । इसलिए बराबर इसमें काम मिलता रहे तो हमारे सामने आर्थिक समस्या नही रहे । फ़सल कटाई के समय उस पर मजदूरी करते है । उसके बाद मनरेगा में काम कर परिवार का जीवन यापन करते है, मगर एक साल से मनरेगा बन्द होने के कारण गांव के लोग परेशान हो रहे है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एच एम आर सी बारां के माध्यम से जानकारी मिली है ग्राम पंचायत सचिव को भेजकर इनकी डिमांड मंगवाकर इनको मनरेगा में जल्दी ही काम दे दिया जावेगा ।
