शौचालय निर्माण का बकाया भुगतान शीघ्र होगा – बी.चन्द्रकला

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की अवर सचिव आई अजमेर
स्वच्छ भारत मिशन के कामों की समीक्षा, देश में और गति पकडे़गा अभियान
अजमेर, 11 मई। केन्द्रीय पेयजल स्वच्छता मंत्रालय की अवर सचिव बी.चन्द्रकला ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा देश और प्रदेश को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त करने के लिए हो रहे प्रयासों को और अधिक तेज किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर क्रियान्वयन में समन्वय स्थापित किया जाएगा। अजमेर जिले में शौचालय निर्माण का बकाया भुगतान भी विशेष प्रयास कर शीघ्र करवाया जाएगा।
केन्द्रीय पेयजल स्वच्छता मंत्रालय की अवर सचिव बी.चन्द्रकला ने आज कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर अजमेर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जानकारी दी कि अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बहुत अच्छा कार्य हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रा को पूरी तरह स्वच्छ से मुक्त कर दिया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जो कार्य किया गया, वह प्रशसंनीय है। इस गति को और तेज किए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए जहां -जहां भी शौचालय बन गए हैं, वहां लोगों को उन्हें उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पर गठित निगरानी समितियों से निरंतर संवाद रखा जाए ताकि गांवों में प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में बने शौचालय का उपयोग करे। समय-समय पर आधिकारिक स्तर पर भी इसकी जांच की जाए ताकि हम अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल हो सके।
अवर सचिव बी. चन्द्रकला ने अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गठित निगरानी समिति, स्वच्छता दूत, प्रेरक, जिला संदर्भ व्यक्ति और जनप्रतिनिधियों के सहयोग व भागीदारी की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण से संबंधित जो भी भुगतान बकाया है। उसे विशेष प्रयास कर दिलवाया जाएगा। बैठक में जिला परिषद के सीईओ श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, एसीईओ श्री संजय माथुर सहित स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!