सोमरतन आर्य की भतीजी श्रीमती मंजुला आर्य का स्वर्गवास

shraddhanjaliअजमेर 11 मई भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर निगम के पूर्व महापौर जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सोमरतन आर्य की भतीजी श्रीमती मंजुला आर्य का स्वर्गवास आज गंभीर बीमारी के चलते स्थानीय जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में हो गया श्रीमती आर्य पिछले कुछ दिनों से गंभीर रुप से बीमारी से ग्रस्त थी जिन का उपचार जेएलएन चिकित्सालय में चल रहा था।
भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने श्रीमती आर्य के स्वर्गवास पर संवेदना प्रकट की है श्रीमती आर्य की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान धोला भाटा कम्युनिटी सेंटर सेक्टर नंबर 1 से दोपहर 12 .30 बजे पहाड़गंज मुक्ति धाम पर जाएगी ।

error: Content is protected !!