भजनगंज में स्कूली छात्राओं ने किया हंगामा

अजमेर। जहां सोमवार को सावित्री राजकीय स्कूल की छात्राओं ने सड़कों पर उतर कर स्कूल का समय परिवर्तन कराने के लिये हंगामा खड़ा किया था, वहीं मंगलवार को राजकीय बालिका स्कूल भजनगंज की छात्राओं ने स्कूल परिसर में हंगामा मचा कर जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्राओं का आरोप है कि बारिश के दौरान विद्यालय भवन को जर्जर बताकर यहां पढऩे वाली छात्राओं को राजकीय बालिका स्कूल आदर्शनगर शिफ्ट कर दिया गया। अब बारिश खत्म हो चुकी है और छात्राओं ने भविष्य की दुहाई देकर वापस अपने पुराने विद्यालय में ही अध्ययन करने की मांग की है। छात्राओं ने बताया कि भजनगंज स्कूल में पढऩे वाली सभी छात्राएं बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लिहाजा रोजाना बस और टैम्पो में किराया नहीं दे सकती। सभी 155 छात्राओं ने भजनगंज स्कूल में ही पढाये जाने की मांग करते हुऐ आदर्शनगर स्कूल जाने से मना कर दिया।
error: Content is protected !!