‘‘अजयमेरू का चौहान वंशीय प्रशासन’’ विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के उपलक्ष्य में फोटोग्राफी प्रतियोगिता 15 मई से

14052017 (3)अजमेर 14 मई 2017। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति, भारतीय इतिहास संकलन समिति व भारतीय सांस्कृतिक निधि (इण्टैक) अजमेर चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयन्ती के 10 दिवसीय कार्यक्रमों के क्रम में रविवार को स्वामी कॉम्पलेक्स में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय ‘‘अजयमेरू का चौहान वंशीय प्रशासन’’ था।
भारतीय इतिहास संकलन समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. एन.के. उपाध्याय ने विषय प्रवेश करते हुए अजयमेरू में चौहान वंशीय प्रशासन के विविध पक्षों के बारे में सारगर्भित आलेख प्रस्तुत किया। शोधार्थी श्रीमती प्रीति शर्मा ने ‘‘पृथ्वीराज विजय में उल्लेखित प्रशासनिक संदर्भ’’ आलेख प्रस्तुत किया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के सेवानिवृत इतिहास व्याख्याता डॉ. सुरेश अग्रवाल ने ‘‘पृथ्वीराज चौहान कालीन प्रशासन’’ पर आलेख प्रस्तुत किया। डॉ. संजय कुमार सोनी ने ‘‘चौहान कालीन शासन प्रबंध’’ पर अपना आलेख प्रस्तुत किया।
इतिहासविद् ओम प्रकाश शर्मा ने चौहान वंशी प्रशासन के विविध पक्षों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉ. ध्वनि मिश्रा ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समग्र जीवन को रेखांकित करती हुई स्वरचित कविता प्रस्तुत की।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि नगर निगम उपमहापौर सम्पत सांखला ने अपने उद्बोधन में पृथ्वीराज खेल नगर में अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच आयोजित किए जाने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में नन्हें बालक अर्णव जोशी ने वन्देमारतम् गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
संगोष्ठी के अंत में भारतीय सांस्कृतिक निधि (इण्टैक) अजमेर चैप्टर के अध्यक्ष महेन्द्र विक्रम सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से पृथ्वीराज चौहान स्मारक सिक्के जारी करने की मांग की। संगोष्ठी का संचालन भारतीय इतिहास संकलन समिति अजमेर के सचिव डॉ. हरीश बेरी ने किया।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता
दिनांक 15 मई से फोटोग्राफी प्रतियोगिता प्रारम्भ होगी। जिसमें प्रोफेशनल व नोन प्रोफेशनल फोटोग्राफी जमा कराने की अंतिम दिनांक 20 मई तक होगी। फोटोग्राफी ‘‘चौहान कालीन स्मारक, भवन, प्राचीन स्मृतियां और जलाशय’’ पर करनी होगी। फोटो का साईज 8ग12 का रहेगा। फोटोग्राफ जमा कराने के लिये चतपजीअपतंरबींनींदेउंतंा/हउंपसण्बवउ पर मेल और गणगौर फुड एवं रसोई रेस्टोरेंट स्वामी कॉम्पलेक्स इण्डिया मोटस सर्किल अजमेर पर भी जमा करवायी जा सकती है। प्रतियेागिता में विजयी रहे फोटोग्राफर को नगर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!