पृथ्वीराज जयन्ती पर शूटिंग एण्ड तीरंदाजी ओपन नेशनल चैम्पियनशीप 16 से

Prathvi Raj Chouchanअजमेर 15 मई 2017। चतुर्थ सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग एण्ड तीरंदाजी ओपन नेशनल चैम्पियनशीप 2017 का उद्घाटन कल 16 मई मंगलवार को प्रातः 10 बजे शूटिंग एकेडमी ग्लोबल कॉलेज के पीछे लोहागल रोड़ पर 10 मीटर एयर राईफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राईफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 5 मीटर, 10 मीटर, 30 मीटर, 50 मीटर व 70 मीटर उम्र अनुसार इस प्रतियोगितायें 6 वर्गो रखी गयी है। पहला लिटील वर्ग में 6, 8, 10, 12, 14 वर्ष तक के लिये, दूसरा यूथ वर्ग 14 से 16, तीसरा जूनियर वर्ग 16 से 18, चौथे सीनियर वर्ग में 18 से 21 वर्ष तक, पांचवां वेरेटन वर्ग 40 से 80 वर्ष तक और छठे वर्ग में जर्नलिस्ट व एडवाकेट की विशेष प्रतियेागितायें आयोजित की जायेगीं।
इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को 1100 रूपये से 5100 रूपये तक के नगद पुरस्कार दिये जायेगें। प्रतियोगिता 17 मई बुधवार से प्रातः 8 बजे से सांय 6 तक चलेगी।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!