न्यास अध्यक्ष रांका ने जोड़बीड़ का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

17may-jodbeed-ranka-2बीकानेर। बुधवार सुबह नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, आयुक्त आर.के. जायसवाल, अधिशाषी अभियन्ता भंवरु खां, जेईएन भव्यदीप सहित अधिकारी व कर्मचारी जोड़बीड़ योजना के तहत भूखंडों का निरीक्षण करने जोहड़बीड़ पहुंचे। जोन प्रभारी अधिकारी उमंग राजवंशी ने बताया कि चेयरमैन महावीर रांका ने कंटीली झाडिय़ों को हटाने, अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माण आदि के चिह्निकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वर्ण जयन्ती, पत्रकार कॉलोनी तथा अशोक नगर आदि क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। राजवंशी ने बताया कि नगरीय विकास विभाग राजस्थान ने बीकानेर नगर विकास न्यास व जिला कलक्टर को जोड़बीड़ आवासीय योजना के सम्बन्ध 17 मार्च को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जोड़बीड़ में 586.33 हैक्टेयर भूमि में से न्यास को 500 हैक्टेयर का पौधारोपण, फलौद्यान, डेयरी एवं फार्म से आवासीय प्रयोजनार्थ भू-उपयोग परिवर्तन हेतु आवेदन किया था जिसमें से 250 हैक्टेयर का भू-उपयोग परिवर्तन आवासीय प्रयोजनार्थ हो चुका है इसलिए भू-उपयोग परिवर्तन मौके पर विकसित योजना एवं व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए 500 हैक्टेयर भूमि का स्वामित्व नगर विकास न्यास बीकानेर के पक्ष में रखा गया था।

error: Content is protected !!