दो सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का हुआ समापन
पार्वती उद्यान अजयनगर में छठे सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ कल
अजमेर 21 मईं 2017- सिन्धु घाटी सभ्यता संस्कृति की धरोहर को जानने का अवसर सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में मिलता है, योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है ऐसे विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक मा. सुनीलदत जैन ने सामुदायिक भवन सेक्टर ए चन्द्रवरदाई नगर में चल रहे शिविर के समापन में मुख्य वक्ता के रूप में कहे।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी व प्रभारी गोरधन खिलनाणी ने बताया कि का समापन पर विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों के साथ सिन्धी अबाणी ब्ोली…….. रहे सदा सिन्धुअ जी छोली……मुस्कान कोटवाणी व विनीता ने प्रस्तुति पर सभी को झुमाया। स्वागत भाषण अध्यक्ष जगदीश भाटिया व आभार प्रवीण वाधवाणी ने किया। मंच का संचालन भरत गोकलाणी ने किया। शिविरार्थियों को प्रतिज्ञा के साथ सभी की जानकारी प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने करवाते हुये निरंतर अभ्यास के विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर खूबचंद, साक्षी हासाणी, भाविका ठारवाणी हरीश हसीजा, अनिल चांदवाणी, हरीश खेमाणी, रमेश एच. लालवाणी, ईश्वर खिलनाणी सहित समिति के कई कार्यकर्ताओं ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि स्वामी लीलाशाह कॉलोनी, धोला भाटा में चल रहे शिविर के समापन अवसर पर आर्शीवचन स्वामी बंसतराम ट्रस्ट के स्वामी ओमलाल शास्त्री ने आर्शीवाद देते हुये बताया इन शिविरों में तैयार हुये विद्यार्थियों की प्रमुख प्रस्तुतियां आश्रम पर कार्यक्रम में करवाई जायेगी एवं विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को संस्कारों से जोडा जायेगा। इसअवसर पर पूज्य लाल साहिब सेवा ट्रस्ट के प्रभू लौंगाणी, सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी, योगाचार्य मोहनचन्द जी, कमलेश शर्मा, जयकिशन हिरवाणी ने भी विचार प्रकट किये। स्वागत भाषण श्री अशोक चिबराणी व आभार प्रभारी नंदलाल धनवाणी ने प्रकट किया। संचालन प्रकाश मंघनाणी ने किया। समारोह में मोतीलाल मीरचंदाणी,श्रीमति माया मोहिनाणी किशोर वासवाणी, अमित बच्चाणी, चन्द्र मोहिनाणी, पुरूषोतम खटवाणी, लक्ष्मीचन्द लालवाणी साहित समिति के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। शिविरार्थियों को प्रदेश की ओर से प्रकाशित प्रशस्ति पत्र के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने व विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
पार्वती उद्यान अजयनगर में छठे सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ कल
शिविर संयोजक वासुदेव बच्चाणी ने बताया कि कल 22 मई सोमवार को प्रातः 8 बजे से अजयनगर स्थित पार्वती उद्यान में छठे सिन्धी बाल संस्कार शिविर का आयोजन जायेगा जिसमें निर्मल धाम के स्वामी आत्मदास जी आर्शीवचन प्रदान करेगें।
(महेश टेकचंदाणी) महानगर मंत्री,
मो. 9413691477