कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम भ्रमण के तहत सीसवाली में की जनसुनवाई
फ़िरोज़ खान
सीसवाली / बारां, 23 मई। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि ग्रामवासियों को खुले में शौच की बुराई का त्याग करना चाहिए जिससे गांव का प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छ व स्वस्थ रहकर विकास कर सके।
डॉ. सिंह मंगलवार को ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के तहत उपखंड मांगरोल की ग्राम पंचायत सीसवाली के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव की प्रगति के लिए आवश्यक है कि गांव में स्वच्छता हो और प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहकर विकास कार्य में सहभागी बन सके, अतः सभी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर में शौचालय का निर्माण करवाकर उसका उपयोग करने की आदत बनानी चाहिए।
जनसुनवाई में कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामवासियों की बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण समेत विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और अपनी समस्याओं को अटल सेवा केन्द्र पर दर्ज करवाने के बाद उसकी रसीद अवश्य लें, जिससे समस्या को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर लिया जाएगा और उसके निस्तारण की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी एच.आर. मेहरा, तहसीलदार, सरपंच, ग्राम सचिव, पटवारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया अवलोकन
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के तहत उपखंड मांगरोल की ग्राम पंचायत सीसवाली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन करते हुए सफाई व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, प्रतिदिन रोगियों की संख्या, स्टॉक रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर आदि के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए रोगियों को बेहतर सुविधाएं व उपचार दिया जाना चाहिए जिस पर उपस्थित डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों ने सहमति जताई। इस मौके पर उपखंड अधिकारी एच.आर. मेहरा आदि मौजूद थे।