फ़िरोज़ खान
बारां, 25 मई। देश भर में एक जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी टैक्स के बारे में विभागीय अधिकारी व्यापारियों तथा कारोबारियों को जीएसटी वसूलने से लेकर जमा कराने तक के कायदे बताने के लिए सेमीनार तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से बारीकियां सिखाने की दिशा में बारां शहर में भी व्यापारियों को जीएसटी से रूबरू कराने के लिए कार्यशाला शुक्रवार दोपहर 11 बजे से शहर के एक निजी रिसोर्ट में आयोजित की जाएगी। व्यापार महासंघ द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में कोटा से वाणिज्य कर विभाग के उच्चाधिकारी, बारां वाणिज्य कर अधिकारी सहित जयपुर से टेªनर पहुंचकर जीएसटी कानून को लेकर जानकारियां देंगे। व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल, संरक्षक देवकीनंदन बंसल, आबिद भाई बोहरा ने बताया कि कार्यशाला के लिए शहर के जीएसटी से जुडे सभी व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों सहित टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों को भी आमन्त्रित किया गया है। इस सेमीनार में बारां सहित अंता, मांगरोल, अटरू, कवाई से भी व्यापारी शरीक होंगे। दोेपहर 11 बजे होने वाली कार्यशाला के प्रथम सत्र में अधिकारी व्यापारियों को जीएसटी के बारे में बारीकियों की जानकारी देकर उनके शंकाओं का समाधान करेंगे। इसके बाद प्रोजेक्टर के माध्यम से जीएसटी को प्राइमरी तौर से समझाते हुए अंतिम दौर तक दिखाया जाएगा। किन-किन वस्तुओं पर किस प्रकार से टैक्स वसूला जाएगा, किस प्रकार से टैक्स को राजकोष में जमा कराने के नियम है तथा किस-किस स्तर पर टैक्स वसूला जा सकेगा, इन सभी की जानकारियां इस कार्यशाला में मिल सकेगी।
