अजमेर 27 मई 2017। सिन्धी समाज महासमिति द्वारा आज समाज के 106 विद्यार्थीयों को 5260 पाठ्य सामग्री जिसकी लागत लगभग 1 लाख रूपये का वितरण स्वामी कॉम्पलेक्स के चतुर्थ तल पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
इस अवसर पर श्री शांतानन्द आश्रम पुष्कर के मंहत हनुमानराम ने कहा कि हमारे स्वामी हिरदाराम साहेब कहते थे कि गीता को यदि तीन अक्षरों में समझना है तो तीन वाक्य है ‘‘कर्म ही पुजा है’’। इस ध्येय को साथ लेकर समाज के भामाशाह सेवा कर रहे है। उन्होने विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए कहा इस स्कॉलशिप को ऋण समझे और स्वंय सक्षम हो जाने के बाद समाज की उभरती प्रतिभाओं का सहयोग करके उ़ऋण करने का संकल्प ले। उन्होने कहा समाज के मुखी प्रतिदिन छोटी छोटी सेवायें करके मन में आने वाली बुराई के विचार को दूर भगाते है। स्वामी जी कहते थे कि यदि मेरे दर्शन करने हो तो जो सेवा व सिमरन की राह पर चलता हुआ मिल जाये उसी सेवाधारी में मैं मिल जाऊंगा। आज मैं स्वयं इन भामाशाहों में स्वामी जी के साक्षात्कार पा रहा हूँ।
संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता से कभी भी यह नहीं कहना चाहिए कि आपने मेरे लिये क्या किया। माता-पिता अपने सामर्थ्य से ज्यादा वो सब देने का प्रयास करते है जो उनके बस में होता है। उन्होने समाज के भामाशाहों को भी इस पुनीत कार्य में आगे आने पर धन्यवाद दिया।
इस पूरे अनुष्ठान में सांई बाबा मंदिर के आशीर्वाद से, डॉ. कन्हैयालाल जीलाल चेरिटेबल ट्रस्ट और स्वामी माधवदास जी के आशीर्वाद से प्रेम प्रकाश आश्रम ट्रस्ट व स्वामी हिरदाराम के आशीर्वाद से सिंधी समाज महासमिति, श्री रामचन्द्र हरवानी व माता पार्वती की याद में नारायणदास हरवानी परिवार व अन्य समाजसेवियों ने इस पाठ्य सामग्री में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव हरी चन्दनानी ने किया। धन्यवाद संस्था के प्रेम केवलरमानी ने दिया। प्रारम्भ में सरस्वती मां, इष्ट झूलेलाल और स्वामी हरदाराम साहेब की मूर्ति के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।
इस अवसर पर नारायणदास हरवानी, महेश तेजवानी, विमला नागरानी, रामचन्द्र गुलाबानी, खुशालदास बसवाला, गोपीचन्द गोलानी, गिरिश प्रियानी, कन्हैयालाल मुखी, प्रेम केवलरमानी, जयकिशन चंचलानी, दिलीप भुरानी, एम.टी. वाधवानी, रमेश टिलवानी, ईसर भम्भानी, नारी बागानी, नारायण बाघानी, उत्तम गुरबक्षानी आदि उपस्थित थे।
हरी चन्दनानी
महासचिव
मो. 9649750811