अजमेर, 30 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैंकिंग मामलों से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए वार्षिक साख योजना का विमोचन किया गया।
श्री किशोर कुमार ने कहा कि जिले के बैंकों के शाखाओं में संचालित समस्त खातों को 30 जून तक आधार के साथ लिंक किया जाना आवश्यक है। निर्धारित समय सीमा में समस्त खातों को खाताधारक के आधार नम्बर से जोड़ा जाए। नाॅन आॅपरेटिव खातों के खाताधारक से सम्पर्क कर उसे नियमित लेनदेन करने तथा आधार के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश अनुसार जिले में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए। जिले में 4 से 9 जून तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन कर आमजन को बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के समस्त प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाना चाहिए। प्रत्येक ब्रांच को आवंटित विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रत्येक महीने का टास्क निर्धारित करना चाहिए। प्रतिमाह की समीक्षा तथा साप्ताहिक माॅनिटरिंग से लक्ष्यों को प्राप्त करना आसान रहेगा। जिले में प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना का क्लेम प्राप्त करने वाले किसानों की सूचना जिला स्तर पर भिजवायी जानी चाहिए।
ओरिएंटल बैंेक आॅफ काॅमर्स स्टेशन रोड के शाखा प्रबंधक श्री प्रेम कुमार मौर्य ने बताया कि इस शाखा द्वारा मुद्रा योजना के अन्तर्गत जिले में सर्वाधिक कार्य किया गया है। जिले की समस्त शाखाओं में सबसे ज्यादा ऋण बहुत कम समय में जारी किए गए। शाखा को प्राप्त 115 व्यक्तियों के मुद्रा लोन आवेदनों को 90 दिन में स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर सहायक कलक्टर मुख्यालय श्वेता यादव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी श्री भगवती प्रसाद, अग्रणी बैंक अधिकारी श्री आर के.जांगिड़, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री के.पी.सिंह, बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्राीय व्यवसाय विकास प्रबंधक श्री गोपाल लाल बलाई एवं आरसेटी की निदेशक श्रीमतीसीमा खन्ना सहित समस्त बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।
आरसेटी की बैठक आयोजित
अजमेर, 30 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में आरेसेटी के माध्यम से अधिकतम महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार आरम्भ करवाने के विषय पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान महिलाओं को कम्प्यूटर बेसिक तथा टेली के साथ-साथ कोरल डिजाईनिंग का प्रशिक्षण आरम्भ करने पर भी सहमति बनी। इस तरह के बाजार की मांग के आधार पर तैयार किए गए पाठ्यक्रमों से युवतियों को शीघ्र रोजगार उपलब्ध हो पाएगा। आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षित व्यक्तियों को बैंकों द्वारा प्राथमिकता के साथ ऋण उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। इन व्यक्तियों के ऋण आवेदन पत्रा निरस्त करने पर संबंधित शाखा प्रबंधक के नियंत्राण अधिकारी से सम्पर्क कर आरसेटी निदेशक द्वारा वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाना चाहिए। इससे बेरोजगारों को रोजगार आरम्भ करने के लिए ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
इस अवसर पर सहायक कलक्टर मुख्यालय श्वेता यादव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी श्री भगवती प्रसाद, अग्रणी बैंक अधिकारी श्री आर के.जांगिड़, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री के.पी.सिंह, बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्राीय व्यवसाय विकास प्रबंधक श्री गोपाल लाल बलाई एवं आरसेटी की निदेशक श्रीमतीसीमा खन्ना सहित आरसेटी सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित थे।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर होगा रैली का आयोजन
अजमेर, 30 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर प्रातः 8 बजे स्वास्थ्य संकूल भवन से रैली का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्राण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने बताया रैली स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर से शुरू होकर बजरंगगढ़ चैराहा, सूचना केन्द्र, आरएफपीटीसी, जिला परिषद, जिला कलेक्ट्रेट, सावित्राी चैराहा तथा जवाहर रंगमंच से होते हुए स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर के प्रांगण में पहुंचेगी। इस रैली में सभी नर्सिंग काॅलेज के प्रशिक्षणार्थियों/विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों, गैर सरकारी संगठन के सदस्यों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सदस्य भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि भारत में लगभग 8 से 10 लाख लोग प्रतिवर्ष तम्बाकू सेवन से पैदा होने वाले रोगों के कारण मरते है, जो कि क्षय रोग, एड्स और मलेरिया के कारण मरने वाले कुल लोगों से भी अधिक है। प्रतिदिन 2200 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण मरते है। प्रतिमाह 66 हजार लोग तम्बाकू सेवन के कारण मरते है। भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों मे से 40 तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग से उत्पन्न कैंसर के कारण मरते है। राजस्थान में लगभग 33 प्रतिशत लोग तम्बाकू उत्पादों का उपयोग करते है। लगभग 95 प्रतिशत मुंह के कैंसर तम्बाकू सेवन करने वाले लोगों में होते है। इन्ही आंकड़ों को मध्यनजर रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला तम्बाकू नियंत्राण प्रकोष्ठ के द्वारा 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया जाना है। साथ ही हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया जाएगा। रैली प्रातः 8 बजे से शुरू होगी इसका शुभारम्भ जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया के द्वारा किया जाएगा।
घूघरा में न्याय आपके द्वार अभियान 28 जून को
अजमेर, 30 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत घूघरा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर गुरूवार एक जून को आयोजित होने वाला शिविर अब 28 जून को आयोजित होगा। यह जानकारी सहायक कलक्टर मुख्यालय श्वेता यादव ने दी।