वंदना नोगिया ने कर्मचारियों को दिलाई धुम्रपान न करने की शपथ

zp ajmer 01 (1)अजमेर 31 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दोपहर एक बजे धुम्रपान नही करने की शपथ दिलाई गयी। इससे पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने स्वास्थ्य संकुल भवन से धुम्रपान निषेध हेतु जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बजरंग गढ चौराहा, सूचना केन्द्र, जिला परिषद, कलक्ट्रेट, सावित्री चौराहा होते हुए पुनः स्वास्थ्य संकुल भवन पहुंचकर समाप्त हुई। जिला परिषद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!