अजमेर में विकास रथ निकाला जाएगा

bjp-logoदिनांक ३१ मई २०१७ को भाजपा शहर जिला अजमेर की बैठक भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्री अरविंद यादव के निवास पर आयोजित की गई जिसमें केंद्र सरकार के सफलतम ३ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले मोदी फेस्ट को लेकर चर्चा की गई जिसमें यह तय किया गया कि भाजपा केंद्र द्वारा चल रहे विकास रथ का अजमेर शहर जिले में शुभारंभ सूचना केंद्र से हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा इसके पश्चात विकास रथ शहर के विभिन्न स्थानों पर सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेगा जिसके मंडल स्तर पर कार्यक्रम इस प्रकार से तय किए गए हैं

प्रातः १० से ११:३० आदर्श मंडल, ९ न. पेट्रोल पंप

१२ से १:३० बजरंग मंडल ,बजरंगढ़ चौराह

२ से ३:३० झलकारी बाई मंडल, राजा साईकल चौराहां

४ से ५:३० पृथ्वीराज मंडल, नयाबाजार चौपड़

६ से ७:३० आर्य मंडल, साई बाबा मंदिर अजयनगर

८ से ९:३० दाहरसेन मंडल,पुरानी चौपाटी

बैठक में जिला महामंत्री रमेश सोनी, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा,सोहन शर्मा, राजकुमार लालवानी, योगेश शर्मा ,बलराज कच्छावा, जिला मीडिया प्रमुख अनीश मोयल,प्रचार मंत्री संदीप गोयल , जिला मीडिया सह संयोजक रचित कच्छावा, ढ्ढञ्ज संयोजक अनुपम गोयल आदि उपस्थित रहे

अनीश मोयल
जिला मीडिया प्रमुख
भारतीय जनता पार्टी
शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!