जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 1 जून को

beawar-samacharब्यावर, 31 मई। जवाजा पंचायत समिति जवाजा सभागार में गुरूवार 1 जून को प्रातः 10 बजे से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार क्षेत्राधीन संबंधित विभागीय अधिकारीगण जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शिविर लगेंगे
ब्यावर, 31 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत, नून्द्रीमालदेव में 1 जून , कोटड़ा में 2 जून, जालिया प्रथम में 5 जून, नून्द्रीमेन्द्रातान में 6 जून, मेडिया में 8 जून, नरबदखेड़ा में 9 जून को अटल सेवा केन्द्र पर न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जिससे आमजन को घर के समीप ही न्याय सुलभ हो सकें। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में काश्तकार व आमजन भाग लेकर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवा सकेंगे। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत
न्याय आपके द्वार शिविर लगेंगे
ब्यावर, 31 मई। उपखण्ड अधिकारी सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा की ग्राम पंचायत बेगलियावास में 1 जून, जालिया द्वितीय में 3 जून, किराप में 5 जून, मोयणा में 6 जून, बरल द्वितीय में 7 जून, देवमाली 8 जून, देवपुरा में 10 जून को अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियान
ग्राम पंचायत सुरड़िया में मंगलवार को विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर, 31 मई। मंगलवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत सुरड़िया में विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार सुरड़िया में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में खाता दुरूस्ती के 272, खाता विभागजन का 2, खातेदारी घोषणा धारा-88 का 12, स्थायी निषेधाज्ञा का 1, इजराय के 11 एवं अन्य 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होंने राजस्व लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए राजस्व प्ररकणों के त्वरित निस्तारण की बात कही।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तकरण के 99, राजस्व नकलें 234, पास बुक आदिनांक के 346, विभागीय एवं अन्य प्रस्ताव 12, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन के 2, विधवा 3, भामाशाह योजना से लाभान्वित 117, आंगनबाड़ी केन्द्र पर प्राप्त खिलौनों 25, पशुओ को दवा वितरण 130, पशुओं का टीकाकरण 100, भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत 21 पशुओ का बीमा प्रस्ताव तैयार, आमजन को निशुल्क दवा का वितरण 102, मौसमी बीमारियों से संबंधी व्यक्तियों को जानकारी 125, हैण्डपंप की मरम्मत 4, कार्ड का नवीनीकरण 2, भामाशाह योजना के तहत 6 परिवारों के 19 सदस्यों का भामाशाह नामांकन किया गया, भामशाह कार्डो का वितरण 23, बीपीएल संबंधी 11 आवेदन

error: Content is protected !!