पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

20170531_144223फ़िरोज़ खान
बारां 31 मई । पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारों पर हमलों की वारदात निरंतर मे निरंतर बढ़ोतरी हो रही है । ठोस कार्यवाही के अभाव में पत्रकारों पर समाचार सकंलन के दौरान हमला करने वाले अपराधी किस्म के लोगो के हौसले इतने बुलन्द हो चुके है कि आए दिन प्रदेश में कही न कही पत्रकारों को इसका खामियाजा बार बार कवरेज के दौरान भुगतना पड़ रहा है । इसको लेकर बुधवार को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान व जार के जिलाध्यक्ष योगेश गुप्ता के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर वासुदेव मालावत को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया । जिसमें प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून, को अतिशीघ्र अमल में लाया जाए । विगत दिनों पत्रकारों पर हुए हमलों के दोषियों पर बिना किसी दबाव के प्रभावी कार्यवाही हो । पत्रकारों पर हमले के दोषी संस्थानों के लाइसेंस राज्य सरकार तुरंत रद्द करें । प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून जब तक अमल में नही आता है तब तक पत्रकारों की सुरक्षा की दिशा में ठोस दिशा निर्देश जारी किए जाए । ज्ञापन देने वालो मे राजेश पंकज, हरीश शर्मा, चिकू राठौर, धर्मेन्द्र ओझा, लोकेश ओझा, पदम् गोस्वामी, हरिओम मेहता, सहित जिले के पत्रकार थे ।

error: Content is protected !!