निर्धनों को सहायता सामग्री करेंगे वितरित

badmer newsबाड़मेर
बाड़मेर के वरिष्ठ अधिवक्ता मदनलाल सिंहल के 85 वे जन्मदिन पर 50 निर्धन परिवारों को सहायता सामग्री वितरित की जाएगी। निर्मला देवी ने बताया कि शहर की कच्ची बस्तियों में रह रहे निर्धन परिवारों में से चुनिंदा 50 परिवारों को हेल्प लाइन के जरिये घरेलू उपयोग की सहायता सामग्री वितरित की जाएगी। इस सामग्री में एक महीने का एक परिवार का राशन होगा। गुरुवार को वितरित होने वाली इस सामग्री को भारती देवी, श्यामलाल, दिलीप कुमार, बाबूलाल , रजनी सिंहल के साथ धारा संस्थान के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!