अजमेर जिले का अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेला 21 नवंबर तथा कार्तिक पंचतीर्थ स्नान मेला 24 नवंबर से पुष्कर में प्रारंभ होगा। इसमें देश के कोने-कोने से हजारों की तादाद में पशु तथा पूरी दुनिया से विदेशी पर्यटक और लाखों की तादाद में तीर्थ यात्री भाग लेते हैं। इसे ध्यान में रखकर सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं।
पुष्कर पशु मेला में 19 नवंबर को 13 पशु चौकियां स्थापित होंगी। मेला मैदान में 21 नवंबर को झंडारोहण होगा, 23 को रवन्ना चिट्ठी कटेगी और 24 नवंबर से पशुओं के लिए रवन्ना शुरू हो जायेगा। विकास व गीर प्रदर्शनी का 24 नवंबर को ही शुभारंभ होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। पशु प्रतियोगितायें 25 से 27 नवंबर तक आयोजित होंगी। कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं पुरस्कार वितरण व समापन समारोह 28 नवंबर को आयोजित किया जायेगा।