प्रमोटियों पर ज्यादा ही मेहरबान वसुंधरा

vasundharaपिछले चार दिन से राजस्थान बिना कलक्टरों के और S P यों के सभी जिलों मे बडे शांतिपूर्ण तरीक़े से काम चल रहा है और किसी प्रकार की अशांति की खबर राजस्थान मे कहीं से भी नहीं आई आ रही है यह एक शुभ संकेत है , इसलिये मेडम जी अगर राजस्थान मैं आप तरक्की और शांति चाहती हो तो बराय मेहरबानी इन सभी महानुभावों को अपने पास जयपुर मे ही रखलो राज हित में , ताकि राजस्थान का समग्र विकास हो सके और लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय मिल सके , वैसे भी आजकल प्रामोटियों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो इनके साक्षात्कार लेकर आपने इन्हें जिलों मे लगाया है , इन IAS और IPS , लोगों के जयपुर गये बाद तो जिलों मे अब R A S और R P S ही बचे हैं जो ठीक ठाक , सस्ता सुलभ कार्य चला रहे हैं ,
मेडम जी वैसे भी साल मे एक महीना जेठ का होता है , इन सरकारी जेठों को भी मौका दो हजूर बडी कृपा होगी ,पिछले चार दिन से ये RAS और RPS भी बहुत राजी हैं और आपके आशीर्वाद से खुशियां प्राप्त कर रहे हैं , और बडिया इनकी चवन्नी चल रही है , मेरे सैंया घर नहीं और मुझे किसी का डर नहीं, वाली तर्ज पर पर ये सिर्फ चार दिन का ही मेला खेला है , या तो इस सम्मेलन को हर महीने करो या फिर प्रशासनिक समानता समरसता के दृष्टिकोण से कुछ दिन के लिये आगे बढाओ राज हित मे,

राजेश टंडन वकील अजमेर

error: Content is protected !!