शौचालय निर्माण से महिलाओं की अहिस्मता की रक्षा — मीणा

IMG-20170610-WA0094फ़िरोज़ खान
बारां 10 जून । स्वच्छ भारत मिशन के तहत शाहबाद ब्लाॅक की ग्राम पंचायत ढ़िकवानी के रातई खुर्द ओर रातई कला गांव मे किया जनसंपर्क।
ब्लाॅक कोर्डिनेटर धीरज चौरसिया ने बताया की शनिवार को श्रीमान अतिरिक्त कलक्टर श्री रामप्रसाद मीणा के नेतृत्व मे प्रात: साढे पांच बजे ग्राम पंचायत ढिकवानी के ग्राम रातईकला, रातई खुर्द मे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्रभात फेरी ओर प्रभात चौपाल का आयोजन किया गया। शौचालय नही बनाने वाले व्यक्तियों के घर घर जाकर संपर्क कर शौचालय बनाने ओर उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया। रातई खुर्द एंव रातई कला मे आयोजित प्रभात चौपालो पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये मीणा ने शौचालय महिलाओं एंव बालिकाओं की अहिस्मता एंव आत्म सम्मान से जोड़ते हुए शौचालय नही बनाने वाले लाभार्थियो की समस्त सरकारी सुविधाए बंद करने के लिए लोगो को आगह किया। राशन डीलर को शौचालय नही बनाने वाले परिवारो को ग्राम पंचायत से शौचालय बनवाने का प्रमाण पत्र लाने के बाद ही राशन देने के निर्देश प्रदान किये। शौचालय विहीन परिवारो मे अवैध विधुत के कनेक्शन कटवाने एंव पुलिस कार्यवाही करने के लिये कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग को निर्देश प्रदान किये।
उक्त जनसंपर्क अभियान मे उपखंण्ड अधिकारी भूपेन्र्द यादव, विकास अधिकारी दिनेश चन्र्द मिश्रा, नायव तहशीलदार केलवाडा, बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता विक्रम मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक, एंव प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन ढिकवानी शंकर मीणा, ग्राम पंचायत ढिकवानी सरपंच रेखा मेहता, ब्लाॅक कोर्डिनेटर धीरज चौरसिया, राशन डीलर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी, समस्त वार्डपंच ओर सौ से अधिक संख्या मे जनसमूह उपस्थित था।

error: Content is protected !!