न्याय आपके द्वार-शनिवार को निस्तारित हुए 119 प्रकरण

bikaner samacharबीकानेर, 10 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार के तहत शनिवार को कोलायत के भलूरी में आयोजित शिविर में 119 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। इनमें तहसीलदार न्यायालय के 107 तथा उपखण्ड अधिकारी न्यायालय के 12 प्रकरण सम्मिलित हैं।
तहसीलदार न्यायालय में धारा 135 के 45, खाता दुरूस्ती के 7, खाता विभाजन के 3, सीमाज्ञान के 3 तथा राजस्व प्रतिलिपियों के 47 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी न्यायाालय में धारा 136 के 4, धारा 88 के पांच, धारा 188 का एक, धारा 83, 133, 212 आरटीएक्ट के दो प्रकरण निस्तारित हुए।
सोमवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे शिविर
सोमवार को बीकानेर के स्वरूपदेसर, लूणकरनसर के राजासर, नोखा के बगसेउ व मैनसर, कोलायत के गोडू, छत्तरगढ़ के मोतीगढ़ तथा श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
—–

error: Content is protected !!