अजमेर। यूजीसीए की स्कोलरशिप समय पर पूरी नहीं दिये जाने से खफा जियालाल शिक्षक शिक्षण संस्थान के समस्त विद्यार्थियों ने संस्थान में जमकर तोडफ़ोड़ की। संस्थान प्रबन्धन को पुलिस की सहायता लेनी पड़।ी शिक्षक छात्राओं ने बताया कि यूजीसी की स्कोलरशिप के बारे में नोटिस बोर्ड पर कोई सूचना नहीं दी गयी, जब कि जिन लोगों को स्कोलरशिप दी गयी उनसे ढ़ाई हजार रूपये डोनेशन के नाम लिया गया और जब इस पैसे के बारे में जानकारी चाही गयी तो लेसन कैंसिल करने की धमकी दी गयी।
