अजमेर 12 जून भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने कांग्रेस प्रवक्ता तथा पूर्व सांसद संदीप दीक्षित द्वारा भारत के माननीय सेना प्रमुख की तुलना सड़क के गुंडे से करने वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी की कड़ी निंदा की है, भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने ने कहा कि कांग्रेस के राज पुत्र ही नहीं बल्कि कांग्रेस के सीनियर लीडर मणिशंकर अय्यर, गुलामनबी आजाद आदि भी लगातार अपने स्वहित के आगे राष्ट्र के सर्वोपरि हित को दाव पर लगाने में जुटे हैं, भाजपा ने कहा कि यह प्रथम अवसर नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सेना का मनोबल गिराने का कार्य किया हो, 1947 से ही कांग्रेस पार्टी ने यही काम किया है परिणाम स्वरुप कांग्रेस व शेख अब्दुल्ला द्वारा उत्पन्न की गई कश्मीर समस्या आज एक बड़ा संकट बनकर उभर रही है यादव ने कहा कि इससे पहले भी जब 27 अक्टूबर 1947 को कबायलियों की आड़ में पाकिस्तान ने आक्रमण कर दिया तब भारत की सेना ने वहां जाकर वीरता पूर्वक संघर्ष कर 8 नवंबर तक उड़ी तक का क्षेत्र मुक्त करा लिया लेकिन 1 जनवरी 1948 को पंडित जवाहरलाल नेहरू इस मामले को यूएनओ में ले गए और जनवरी 1950 में जबरन युद्धविराम घोषित कर दिया जबकि उड़ी तक पहुंची भारतीय सेना उस समय पूरे जम्मू कश्मीर को मुक्त कराने में सक्षम थी ,पर 13 महीने तक सेना को हाथ पर हाथ धरे बैठाये रखा। किसी प्रकार की आज्ञा नहीं मिली यही कारण रहा कि 85000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पाकिस्तान के कब्जे में रह गया, इसके बाद भी जब जब पाकिस्तान और चीन ने भारत की सीमाओं पर जबरन कब्जा किए तब भी कांग्रेस के नेताओं ने सेना का मनोबल घटा कर चीन द्वारा कब्जा की गई भूमि के बदले कबूतर उड़ाते रहे ,और शांति का संदेश देते रहे अब अगर भारत की सेना हर मोर्चे पर खुली छूट के साथ आतंकियों तथा पाकिस्तान को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रही है ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी द्वारा सेना प्रमुख की तुलना सड़क के गुंडे से करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि विपक्ष की राजनीति का धर्म छोड़ कांग्रेस ने स्वयं को ही कलंकित किया ह
संदीप गोयल
शहर जिला प्रचार मंत्री
अजमेर
9352004484