पीडि़त परिवार का न्याय के इंतजार में धरना 14 वें दिन जारी

badmer newsबाड़मेर 15 जून
दलित संघर्ष समिति के संहसयोजक कैलाष रावत ने बताया कि खेताराम भील के हत्या प्रकरण को लेकर चल रहे धरने के प्रतिनिधियों ने गुरूवार को 12 बजे के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विष्नोई को ज्ञापन प्रेषित किया गया। समिति प्रतिनिधि मण्डल में चौखाराम, बाहुराम, भगवानाराम भील, गुलाराम भील, भुराराम बंधड़ा शामिल हुऐ। भील विकास समिति के सदस्यों ने पुलिस अधिक्षक द्वारा दिये गये बयान कि निन्दा कर नारजगी जाहीर की गई ओर कहा कि इस प्रकार के गैर जिमेदाराना बयानों से मुलजिम पक्ष के होसले बढते जा रहे है। पीडि़तों को ठेस पहुचती है और उनका मनोबल गिरता है व न्याय में विष्वास उठ जाता है। असंवेदनषील दलित विरोधी सरकार को सोचना चाहिए और पुलिस प्रषासन को तत्काल इन्हे न्याय दिलाना चाहिए और इनकी मांग पुरी करनी चाहिए खुमानाराम मकवाना ने कहा कि धरने पर बड़ी संख्या में समाज में लोग शामिल हुए मुख्यमंत्री के नाम का अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सोपा और अपनी मांगों को दोहराया समय रहते हमारी मांगे पुरी नहीं की तो आन्दोलन को विषाल स्तर पर किया जायेगा और उससे स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए पुलिस प्रषासन की जिम्मेदारी रहेगी। इसका खामियाजा सरकार को भुगतान पडे़गा धरने पर बंधुआ मुक्ति मोर्चा सचिव सोनाराम पाला व दलिज आदिवासी संघर्ष समिति के बेनर तले भुराराम व श्रवण कुमार चंदेल अधयक्ष एस सी. विभाग कांग्रेस, बीरबल बंधड़ा जेताराम मकवाना चोखाराम बक्से का तला, सोहनलाल, आसुराम महाबार, नाथुराम, रामाराम बामणीया, गुलाराम महाबार, अमराराम, रूपाराम, सताराम, बैदाराम, रिड़मलराम, नषीरराम, निम्बाराम, अमोलक आदि उपस्थित रहे।

दानाराम वाघेला
जिला संयोजक
दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाड़मेर
मो. 8094324122

error: Content is protected !!