सूर्य की प्रथम किरण को करेंगे नमस्कार
विवेकानन्द केन्द्र के योग दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन
योग चेतना के माध्यम से मनुष्य निर्माण से राष्ट्र पुनरुत्थान के कार्य में संलग्न आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा आगामी 21 जून को अजमेर एवं आसपास के क्षेत्रों में योग दिवस समारोह आयोजित करने जा रहा है जिसमें सूर्य की प्रथम किरण को सूर्यनमस्कार के माध्यम से प्रणाम किया जाएगा तथा सकारात्मक भाव से प्राप्त इस ऊर्जा को योग आसन, प्राणायाम एवं ध्यान के द्वारा साधने का अभ्यास किया जाएगा। विगत दो माह से अखिल भारतीय स्तर पर योग प्रशिक्षण सत्रों के तहत अजमेर शहर में भी योग प्रशिक्षण सत्र चल रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए विवेकानन्द केन्द्र राजस्थान प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि 21 जून को प्रातः 5.30 बजे वैशाली नगर के शहीद भगत सिंह उद्यान एवं चन्द्रवरदाई नगर के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में योग दिवस पर वृहत् कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन आयोजनों का उद्देश्य योग के माध्यम से जनचेतना जाग्रत करना तथा नए प्रशिक्षित योग साधक तैयार करना है। वैशाली नगर में कार्यक्रम संयोजक डॉ. श्याम भूतड़ा होंगे तथा चन्द्रवरदाई नगर में कार्यक्रम संयोजक एस पी महरिया रहेंगे।
नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि इन मुख्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त शहर में एलआईसी मण्डल कार्यालय अलवरगेट, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान तथा ब्यावर एवं किशनगढ़ में भी विवेकानन्द केन्द्र अपनी स्थानीय शाखाओं के माध्यम से योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है।
(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख
9414618062