नीतीश पर फेंकी कुर्सी और चप्पल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा शुरू से ही विवादों में घिरी हुई है। अपने को बिहार में विकास का मसीहा बताने वाले नीतीश कुमार को इस यात्रा के दौरान लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अब आलम यह है कि नवादा में उनके ऊपर कुर्सी और चप्पल फेंके गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने इसको अंजाम देने वाले शख्स को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ भी अभी जारी है।

नीतीश आजकल अधिकार यात्रा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में नवादा में उनकी सभा थी। काफी संख्या में लोग वहां नीतीश को सुनने के लिए जुटे थे। सभी को सीएम साहब के आने का इंतजार था, लेकिन जैसे ही वह वहां पहुंचे तो बखेड़ा खड़ा हो गया। कुछ समय के लिए तो कोई समझ नहीं पाया कि हो क्या गया है। वह जैसे ही मंच पर चढ़ने लगे, वहा बैठे एक शख्स ने उन पर कुर्सी फेंक दी। हालाकि कुर्सी उनको लगी नहीं। पुलिस उस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जनता दल यू के नेता ने इसको राजद कार्यकर्ताओं की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि राजद मुख्यमंत्री पर हमला करने की साजिश रच रहा है। वहीं नीतीश कुमार ने इसको राज्य की लोकतात्रिक और राजनीतिक संस्कृति के लिए गलत बताया है।उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनकी यात्रा के दौरान उनकी गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए थे। लेकिन वह इन सभी बातों से न तो डरेंगे न ही पीछे हटेंगे। उन्होंने कहा कि वह बिहार की तरक्की के लिए जो काम कर रहे हैं वह हर हाल में जारी रहेगा और वह राज्य को विशेष दर्जा भी दिलवाएंगे।

error: Content is protected !!