एडीएम ओपी विष्नोई ने पिलाया धरणार्थीयों को ज्यूस
बाड़मेर 28 जून
दलित आदिवासी संघर्ष समिति प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों से वार्ता की जिसमें धरना स्थगित करने पर सहमति बनी।
दलित आदिवासी संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने बताया कि 27 जून को खेताराम भील हत्या प्रकरण को लेकर 7 सदस्यों एवं जोधपुर के संभागीय आयुक्त से आदिवासी नेताओं ओमाराम प्रधान बालोतरा, उदाराम पूर्व प्रधान,भूराराम, खेताराम, हीराराम, भंवरलाल चौहान, पेमाराम, मघाराम,जोधपुर से किर्तिसिंह, चुतराराम, दिनेष, सुनिल भाटी, लक्ष्मण नायक, भंवराराम, ने संभागीय आयुक्त एवं महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर हवासिंह घुमरिया से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। जिस पर कमीषनर एवं आई जी पुलिस ने न्याय का भरोसा दिलाया एवं खेताराम हत्या प्रकरण की पत्रावली आई जी कार्यालय में तलब की।
प्रतिनिधि मण्डल एवं एडीएम ने पीडि़त पक्ष को 4 लाख बारह हजार की आर्थिक सहायता तत्काल पीडि़त के खाते में डालने का भरोसा दिलाया एवं आमरण अनसन पर बैठे जुमाराम भील को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विष्नोई एवं ओ पी उज्जवल डिप्टी बाड़मेर ने ज्यूस पिलाकर अनषन तुड़वाया तथा मृतक के पिता एवं पत्नी माता व बच्चों को ज्यूस पिलाया तथा एडीएम ओपी विष्नोई ने आवष्वासन दिया कि प्रषासन की और से जो भी मदद होगी पुरी तरह से की जायेगी। प्रतिनिधि मण्डल में किषनलाल भील जिला परिषद सदस्य, भूराराम भील अध्यक्ष भील समाज, प्रेमाराम भील जैसलमेर, उदाराम मेघवाल पूर्व प्रधान, मूलाराम मेघवाल, राजूदास महाराज, मघाराम पूर्व सरपंच बंधड़ा, चनणाराम कातरला, मजनाराम, कालूराम पूर्व पार्षद, सोहन मंसूरिया, चुतराराम जैसलमेर, कैलाष रावत, श्रवण कुमार चंदेल, सवाईराम, खमाणाराम हापों की ढाणी, कुम्पाराम, अषोक जूना पतरासर, सताराम, पदमाराम, वेदाराम, हरखाराम मेघवाल सहित मृतक के पिता प्रभूराम उपस्थित रहे।
(दानाराम वाघेला)
संयोजक
दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाड़मेर
मो 8094324122