कुएं में मिली महिला की लाश

अजमेर। चामुण्डा माता मंदिर फॉयसागर रोड के एक कुंए में एक महिला की सड़ी गली लाश मिलने से अफरा तफरी मच गई। बकरी चराने आये शम्भू सिंह ने पुलिस को सुचना दी। गंज थाना पुलिस ने कुएं से लाश को निकलवा कर शिनाख्दगी के प्रयास किये, लेकिन कोई पहचान न होने पर लाश को मोर्चरी भिजवा दिया गया। लाश कई दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक शव किसी नेपाली महिला का प्रतीत होता है।
error: Content is protected !!