अजमेर बंद को समर्थन

अजमेर दिनांक 29 जून 2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ (विधि विभाग) के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने कल दिनांक 30 जून 2017 को प्रस्तावित अजमेर बंद को लेकर एक आवश्यक बैठक फेडरेशन के केसर गंज स्थित स्थानीय कार्यालय पर आयोजित की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय सरकार आनन फानन में जी.एस.टी. नामक काला कानून देश के व्यापारियों पर जबरन थोपने की तैयारी कर रही है, जिससे देश के लगभग सभी तरह के व्यापारियों में भारी आक्रोश है | इसी क्रम में श्री अजमेर व्यापार महासंघ द्वारा कल प्रस्तावित अजमेर बंद में कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ, कांग्रेस विधि विभाग एवं राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के सभी पदाधिकारीगण अजमेर को शातिपूर्वक बंद करने में सहयोग करेंगे और अजमेर शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं की टोलियाँ शातिपूर्ण तरीके से अजमेर बंद कर कराएगी |
आज हुई बैठक में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, उमंग टन्डन, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, अनिल खंडेलवाल, मो. हनीफ अंसारी, संयम गंगवाल, शौर्य अग्रवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, एस. एम्. अकबर, नीरू दौसाया, दक्ष पाराशर, मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं |

error: Content is protected !!