अजमेर । भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत आई. एल. एण्ड एफ.एस. स्किल डवल्पमेंन्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड़ के माखुपुरा में स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र ऑटोमेटेड ड्राइवर ट्रेनिंग टेस्टिंग एण्ड स्किल इंस्टीटयूट पर कौशल मेले का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला रोजगार अधिकारी श्री अर्पण कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि पार्षदा श्रीमति गीताजंली राठौड़ एडवोकेट वार्ड नं. 27 , माखुपुरा पार्षद कार्य प्रभारी श्री करण सिंह जी, पूर्व संरपच रज्जाक मोहम्मद हटुण्डी , आर.एस.एल.डी.सी. जिला प्रबन्धक श्री विजय कुमार पारीक , श्री मनोज जी , रोजगार कार्यलय के श्री गोपेश शर्मा जी उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक कर्नल चन्द्रभान सिंह राठौड़ जी , रोजगार अधिकारी श्री गौरव गर्ग जी, प्रशिक्षक श्री बजरंग सिंह जी, श्री आसाराम आंचरा जी , श्री सुरेन्द्र मोहन गौड़ ने अतिथियो एवं आशार्थियो का स्वागत कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। निदेशक कर्नल चन्द्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत सरकार कि पहल पर संचालित कौशल विकास योजना सेंटर पर अनअर्माड सिक्यिुरेटी गार्ड, एवं कर्मशिल व्हीकल ड्राईवर का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षणार्थियो को रोजगार से जोड़ा जाता है समारोह में जिला रोजगार अधिकारी अर्पण कुमार चौधरी जी ने कहा कि युवाओं को सिर्फ सरकारी नौकरी पर ही निर्भर नहीं होकर निजी क्षेत्रो में भी रोजगार के अवसर तलाशने चाहिए। भारत सरकार के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमो में अपने उत्साह के अनुसार जॉब रोल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार की शुरूआत करनी चाहिए ।
पार्षदा श्रीमति गीताजंली राठौड़ ने युवाओ से माननीय प्रधानमंत्री जी की कौशल विकास योजना में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया और इस तरह के कार्यक्रमो की बहुत सराहना की । उन्होने प्रशिक्षणर्थियो से शिविर से सीखे अनुभव को रोजगार कर जीवन में उतारने की बात कही। इस सुअवसर पर संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियो को सर्टिफिकेट वितरण भी किया गया ।
निदेशक
ऑटोमेटेड ड्राइवर ट्रेनिंग टेस्टिंग एण्ड स्किल इंस्टीटयूट
माखुपूरा , अजमेर