ब्यावर, 14 जुलाई। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार वृहत मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा हैं । जिसके दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा (103 ) ब्यावर में नियुक्त बीएलओ द्वारा अपने क्षेत्रा का सर्वे घर- घर जाकर 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं का शत प्रतिशत पंजीयन किया जा रहा है। आम नागरिकों से आग्रह है कि 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं के साथ -साथ मतदाता सूची में वंचित रहे सभी व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर ने बताया कि वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान में सभीराजकीय / निजी संस्थाएं एवं माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान भी अपने यहां अध्ययनरत छात्रा – छात्राओं का मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करेगे।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ने निर्वाचन क्षेत्रा, ब्यावर की आम जन से अपील की हैं कि अपने परिवार के सदस्यों नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु फार्म नं , 06 भर कर आवश्यक दस्तावेज सहित बीएलओ को जमा कराए एवं सभी बीएलओ मतदान केन्द्र पर 23 जुलाई रविवार को उपस्थित रहेंगे।–00-
लीवर व पेट संबंधी परामर्श शिविर 15 जुलाई को
ब्यावर, 14 जुलाई। गोविंदपुरा जालिया रोड़ स्थित आनंद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में 15 जुलाई को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित होगा।
हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. नरेन्द्र आनंदानी ने बताया कि 15 जुलाई को निशुल्क पेट व लीवर रोग परामर्श शिविर होगा। शाम 5 से 8 बजे तक होने वाले इस शिविर में मित्तल हॉस्पिटल अजमेर के डॉ. कपिल शर्मा सेवाएं देंगे।
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु
17 व 18 जुलाई को लगेगा शिविर
ब्यावर, 14 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम बागलिया व खेड़ादांती में 17 व 18 जुलाई को अवाप्ति की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम बागलिया व खेड़ादांती में 17 व 18 जुलाई को चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 14 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में बीते 24 घण्टे में 40 एम.एम. वर्षा दर्ज़ की गई है। इसी प्रकार ब्यावर तहसील में 49, टॉडगढ़ में 13,मांगलियावास में 26, पीसांगन में 23, पुष्कर में 15 एवं गोविन्दगढ़ में 10, जवाजा में 8 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
सहायक अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2017 से 14 जुलाई 2017 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 225 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 177, जवाजा में 128, टॉडगढ़ में 149, मांगलियावास में 140, पीसांगन में 94, नसीराबाद में 253, पुष्कर में 165 एवं गोविन्दगढ़ में 79 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों
हेतु ऑनलाईन पंजीयन 17 जुलाई 2017 से
ब्यावर, 14 जुलाई। हस्तशिल्पियों दस्तकारों व बुनकरों के पंजीयन हेतु 17 जुलाई 2017 को कार्यालय जिला उद्योग उप केन्द्र, ब्यावर में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरो जैसे मिट्टी के बर्तन बनाना, पेंटिंग कार्य, हाथकरघा बुनकर-दरी, शॉल, कालीन, लाख की चुड़िया बनाना, लेदर के बैग, जूती, लकड़ी की कलात्मक वस्तुएं, पत्थर पर नक्काशी , जरी कार्य, कशीदाकारी, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, हस्त निर्मित स्वर्ण ज्वैलरी, कुन्दन, स्वर्ण मीनाकारी, चांदी की सजावटी वस्तुएं, चांदी मीनाकारी, थेवा तथा थ्रेड ज्वैलरी (पटवा), हस्त निर्मित खिलौने, मेटल की कलात्मक वस्तएं आदि का पंजीकरण ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) पर ऑनलाईन किया जा रहा है। जिन्होंने शिल्पियों ने अपना पंजीयन नहीं करवाया है वे शिविर में आवेदन कर सकते है। शिविर में शिल्पी अपने साथ भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल-बीपीएल राशन कार्ड, बैंक पास बुक, पुराने आर्टीजन पहचान पत्रा एवं उत्पाद के साथ कार्यरत दस्तकार की फोटो आदि दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित हो ताकि आवेदन तैयार करवाये जा सकें।–00–
चर्म, यौन व कुष्ठ रोग परामर्श शिविर 16 को
ब्यावर, 14 जुलाई। गोविंदपुरा जालिया रोड़ स्थित आनंद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में 16 जुलाई को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. नरेन्द्र आनंदानी ने बताया कि निःशुल्क चर्म, यौन व कुष्ठ रोग परामर्श शिविर होगा। प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक होने वाले शिविर में विशेषज्ञ डॉ. राहुल कुमार शर्मा सेवाएं देंगे आयोजित होगा।–00–