कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स में 26 अंकों की बढ़त देखी गई। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी और इसमें दस मिनट के बाद ही 32 अंकों की गिरावट देखी गई। बुधवार को फंडों की बिकवाली के बाद सेंसेक्स में गिरावट का रुख देखा गया था। फिलहाल ये 18,600 पर बना हुआ है। फिलहाल यह गिरावट 0.16 फीसद है। गुरुवार को सेंसेक्स 26.55 अंकों की बढ़त के साथ 18657.65 अंकों पर खुला। यह बढ़त 0.14 फीसद रही। इस बीच रुपये में तीन पैसे की मामूली गिरावट दर्ज की गई। रुपये के मुकाबले डॉलर 53.02 पर खुला।
वहीं तीस शेयरों वाले मुंबई शेयर बाजार में में भी बढ़त देखी गई। पिछले सत्र में इसमें 162.26 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। शुरुआती कारोबार में रियलिटी क्षेत्र, तेल और गैस कंपनियों के शेयरों में मामूली तेजी का रुख रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गुरुवार को 10.05 अंकों की बढ़त के साथ 5662.20 अंकों पर खुला। यह बढ़त 0.18 फीसद रही।