करारा सहरिया बस्ती में पेयजल संकट

20170718_115342फ़िरोज़ खान
बारां 18 जुलाई । मामोनी करारा सहरिया बस्ती में मात्र आधे घण्टे की पेयजल आपूर्ति से करीब 300 परिवार प्रभावित हो रहे है । महिला दक्खो बाई सहरिया ने बताया कि बस्ती में पानी की टंकी बनी हुई है । मगर सुबह के समय मात्र आधे घण्टे के लिए पानी छोड़ा जाता है । इस आधे घण्टे में कौन कौन पानी भरेगा । इस कारण बस्ती की महिलाएं एनएच 27 को पार कर अन्य जगह से पानी भरकर लाना पड़ता है । महिलाओं ने बताया कि टंकी में करीब 2 किलोमीटर दूरी से मोटर से इसको भरा जाता है । महिलाओं ने बताया कि जो कर्मचारी पानी की सप्लाई छोड़ता है, वह सुबह के समय मात्र आधे घंटे के लिए छोड़ा जाता है । इस कारण बस्ती के लोगो को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल रहा है । मंगलवार को जब एच एमआर सी की टीम ने इस बस्ती का विजिट किया तो टंकी पर खाली बर्तन लेकर महिलाएं सप्लाई का इंतजार कर रही थी । महिलाओ ने बताया कि इसी तरह पानी के लिए दिनभर इंतजार करते रहते है । पानी के चक्कर मे मेहनत मजदूरी भी छूट जाती है । जिस जगह पर टंकी बनी हुई उसके चारों और कीचड़ कीचड़ ही हो रहा है । इस कारण महिलाओं को आने जाने में भी दिक्कत होती है । पानी की निकासी नही होने के कारण बरसाती पानी भर जाता है । बस्ती की महिलाओं ने पेयजल आपूर्ति को नियमित करने की मांग की है । वही इस सम्बंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह बैरवा ने बताया कि इस सिस्टम को ग्राम पंचायत देखती है । फिर भी में पंचायत सचिव को समय पर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश देता हूँ ।

error: Content is protected !!