पार्षद हुसैन ने फूंका भ्रष्टाचार का पुतला

सिटी बस हड़ताल, बसों से पुर्जे निकालने वाली संचालन कम्पनी पर कार्यवाही करने, ड्राइवर, कंडेक्टरों को पूरा वेतन देने की मांग, पार्षद हुसैन ने फूंका भ्रष्टाचार का पुतला
फ़िरोज़ खान

20170718_163506कोटा 18 जुलाई सिटी बस के कंडेक्टर, ड्राइवर हड़ताल पर चले गए जिसके चलते 24 बसों का संचालन मंगलवार को नहीं हो सका आम आदमी पार्टी नेता पार्षद मोहम्मद हुसैन के नेतृत में कुन्हाड़ी स्थित सिटी बस वर्क शॉप के बाहर दर्जनों आक्रोशित कंडेक्टर, ड्राइवरों ने बसों का संचालन करने वाली कंपनी आर्या ट्रांस सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया व भ्रष्टाचार का पुतला फूंका प्रदर्शन के बाद हुसैन ने केबीएसएल के अध्यक्ष महापौर महेश विजय, आयुक्त डॉ विक्रम जिंदल, व बस संचालन कम्पनी के प्रतिनिधि संजय, को ज्ञापन देकर बस के पुर्जे खोलकर निगम को रजस्व का नुक्सान पहुंचाने वालों पर कार्यवाही करने व ड्राइवर, कंडेक्टरों को पूरा वेतन देने की मांग की, हुसैन ने बताया की आर्यन कम्पनी द्वारा नगर निगम से 32 बसों के संचालन का ठेका हुआ था पर मौजूदा समय में 24 बसें ही संचालित की जा रही है, 8 खड़ी हुई बसों में से कंपनी द्वारा पुर्जे निकालकर संचालित हो रही बसों में लगाकर 8 बसों को कबाड़ किया जा रहा है जबकि निगम कंपनी को बसों के रख रखाव का अलग से भुगतान करता है, इसी तरह कंपनी ने ड्राइवर और कंडक्टरों की भर्ती के समय 15700 वेतन देना बताया था पर अब ड्राइवरों को 8200 व कंडक्टरों को 4900 दिए जा रहे है कर्मचारियों का पीएफ, ईएसाई, काटा तो जा रहा है पर जमा नहीं किया जा रहा है और ना ही इन्हें अब तक डायरी उपलब्ध कराइ गई है हुसैन ने मामले में संज्ञान लेकर कंपनी द्वारा किये गए घोटाले पर निगम की ओर से मुकदमा दर्ज कराने, व ड्राइवरों कंडेकटरों को उनकी पूरी मजदूरी सीघ्र दिलवाने की मांग की है हुसैन ने कहा यदि निगम मुकदमा दर्ज नहीं कराता है तो वे खुद पुरे मामले में मुकदमा दर्ज कराएँगे इस मौके पर शिवा, शारुख खान , सोनू डोर, विशाल, लोकेश कुमार, रवि शंकर राठोड, कुनाल सिंह, बदल सिंह, अमित नगर, ललित साहू साईट सेकड़ों लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!