गुवाहाटी (आसम) के दिसपुर मे 28 से 30 जुलाई 2017 तक होने वाली बालक व बालिका वर्ग की 9वीं नेशनल रोलबॉल प्रतियोगिता मे राजस्थान रोल बॉल टीम की बालक टीम ने झारखण्ड को 10-0 से हराते हुए विजय आगाज करते हुए जित दर्ज कि। अजमेर जिला रोल बॉल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठियॉ ने बताया आगे बताया की आसम गुवाहाटी मे आयोजित प्रतियोगिता मे आज प्रथम दिन के मुकाबलो मे राजस्थान बालक टीम का पहला मैच झारखण्ड टीम से हुआ जिस मे राजस्थान के बालको ने झारखण्ड की टीम पर 10 गोल कर के विजय शुरूआत कि। वही बालिका अपना पहला मैच हरियाणा से 6 गोल के मुकाबले 2 ही गोल कर पाई और राजस्थान बालिका टीम को अपने पहले मुकाबले मे हार का सामना करना पडा।
दिन के दुसरे मुकाबले मे राजस्थान के बालको ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए बिहार की टीम को 8-0 से हराया। इसी प्रकार बालिका टीम ने भी अन्य मुकाबले मे तमिलनाडू की बालिका टीम को 6-3 गोल से हराया।