जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में विवाद समाप्त

अजमेर। जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों और प्राचार्या के मध्य चल रहा विवाद शनिवार को आपसी समझौते के बाद समाप्त हो गया। इस समझौते के बाद विद्यार्थियों ने प्राचार्य को हटाये जाने सम्बन्धी अपनी मांग वापस ले ली है। जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में पिछले कुछ दिनों से विद्यार्थियों और प्राचार्य के मध्य विवाद चल रहा था। विवाद की शुरुआत उस समय हुई थी, जब प्राचार्य इंदु तनेजा ने विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के पैसों में से कुछ राशि कॉलेज फंड में दान करने के लिए दबाव बनाकर काटना शुरू दिया। इस बात को लेकर विद्यार्थियों ने काफी हंगामा भी किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर प्राचार्य इंदु तनेजा को हटाये जाने की मांग की थी। इस मामले में आज डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच हुई समझौता वार्ता में तय किया गया की प्राचार्य अपने व्यवहार में बदलाव करेंगी, साथ ही विद्यार्थियों के खिलाफ  भी किसी तरह की कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की जायेगी। छात्रवृत्ति में से वसूले गए कॉलेज फंड को वापस लौटाये जाने की लिखित सहमति देने के साथ पिछले कई दिनों से जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में चल रही उठापटक पर विराम लग गया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के बीच पैदा हुए मतभेदों को भुलाकर शिक्षा और शिक्षण कार्य में जुट जाने का आह्वान किया।
error: Content is protected !!