अग्रसेन महोत्सव में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता

अजमेर। महाराजा श्री अग्रसेनजी की 5136वीं जयन्ती पर आयोजित महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को ड्राइंग एंव पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से पांच, छह से नौ, कक्षा दस से बाराह और कक्षा बाराह से स्नातकोत्तर तक चार वर्गों में विभाजित विद्याथियों ने अपनी स्वेच्छा से ड्राइंग शीट पर कलाकृतियां बनाईं।
error: Content is protected !!