बीएसएफ के जवानों की कलाई पर बहनों ने बांधे रक्षासूत्र

Rakhiबीकानेर। श्रीनारी उत्थान सेवा समिति एवं विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बहनों ने बीएसएफ के जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर,उनके दीर्घ जीवन की ईश्वर से कामना की।
श्रीनारी उत्थान सेवा समिति की अध्यक्ष सुनीता गौड़ के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने बीएसएफ मुख्यालय पर फौजी भाईयों के बीच पहुंचकर,जवानों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे। सुनीता गौड़ ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात फौजी भाई देश की आन और शान है। हमारे ये भाई सरहद पर तैनात रहकर,हमारी एवं देश की सुरक्षा करते है। आज के दिन यह अपने घर व परिवार से दूर जरूर है,लेकिन इन्हें इस पूनीत पर्व अपनी बहनों की कमी नहीं महसूस होने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि वे पीछले आठ वर्षों से इस दिन अपने फौजी भाईयों के बीच यह पर्व मनाती आई है।
इस अवसर पर सपना तिवाड़ी,संध्या द्विवेदी,परमेश्वरी बिशनोई,सिद्धिका अग्रवाल, पायल शर्मा,चाहत गौड़ ने फौजी भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा करवाया।

error: Content is protected !!