जलदाय मंत्री ने दी प्रोफेसर सांवर लाल को श्रद्धांजलि

shraddhanjaliजयपुर, 9 अगस्त। जलदाय कैबिनेट मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल और राज्य मंत्री श्री सुशील कटारा ने राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और सांसद श्री सांवर लाल जाट के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।
उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री जाट सहज और प्रभावी राजनेता थे। उन्होंने गरीब को गणेश मानकर सेवा की। उन्होंने कहा कि श्री जाट ने जलदाय विभाग में रहकर भी बेहतरीन काम किया और आमजन को राहत पहुंचाई। श्री जाट का समाजसेवा और राजनीति में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

error: Content is protected !!