ब्यावर, 13 अगस्त। उपखण्ड प्रशासन एवं पहल सेवा सोसायटी द्वारा स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त 2017 को ‘‘जश्न ए आजादी‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पटेल सीनियर स्कूल के सभागार में सायं 6.30 से रात्रि 9.30 बजे तक किया जाएगा।
पहल सेवा सोसायटी के अध्यक्ष अशोक सैन ने बताया कि जश्न ए आजादी कार्यक्रम के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया होंगे। मुख्य अतिथि विधायक शंकर सिंह रावत, नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, आयुक्त नगरपरिषद डॉ. दिनेश राय सापेला, तहसीलदार योगेश अग्रवाल ,सहायक पुलिस अधीक्षक सी.एस.सोढ़ा एवं प्रधानाचार्य नारायणसिंह पंवार होंगे। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्राकार प्रमोद वाजपेयी, समाजसेवी आर.एन.डाणी, श्रीमती बीना सुराणा, प्रकाश चन्द गादिया, नरेश मल्हौत्रा, नरेश एवं सतीश मदानी मौजूद रहेंगे। –00–
राष्ट्रीय स्मारकों एवं महापुरूषां की मूर्तियों की होगी सजावट
ब्यावर,13 अगस्त। स्वतंत्राता दिवस के मौके पर 14 एवं 15 अगस्त को नगरपरिषद ब्यावर द्वारा नगर में स्थापित सभी राष्ट्रीय स्मारकों, महापुरूषों की मूर्तियों आदि पर आकर्षक सजावट एवं विद्युत व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जाएगी।–00–
14 अगस्त को होगा फाइनल रिर्हसल
ब्यावर,13 अगस्त। मिशन ग्राउण्ड पर होने वाले मुख्य समारोह हेतु 14 अगस्त को प्रात : 8.30 बजे से दोपहर 12 तक बजे फाइनल रिर्हसल होगा। जिसका निरीक्षण उप पुलिस अधीक्षक सी.एस.सोढ़ा, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, आयुक्त नगर परिषद डॉ. दिनेश राय सापेला एवं सिटी थानाधिकारी यशवन्त सिंह द्वारा किया जाएगा। –00–