सिंधी स्मृति दिवस एंव भारत पूजन दिवस मनाया जायेगा आज

badmer newsबाड़मेर 13 अगस्त
स्थानीय सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़ बाड़मेर में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत एंव भारतीय सिन्धु सभा बाड़मेर के सयुक्त तत्वाधन मंे 14 अगस्त प्रातः 10.30 बजे सिंधी स्मृति दिवस एंव भारत पूजन मनाया जायेगा। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के प्रवक्ता भगवान दास आसवानी ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रगान आयोजित होगा व अखण्ड भारत पर प्रकाष डाला जायेगा व सिंध को भारत मंे विल्य करनेे के लिये संकल्प लिया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी दुर्गादास मेघानी अध्यक्षता सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष र्मिचु मल कृपलानी विषेष अतिथि अषोक कुमार तनसुखानी, टीकमदास कृपलानी, प्रेमचन्द गंगवानी, श्यामन दास होतचदानी, बनाराम वाधवानी, भगवान ठारवानी, तेजदान चारण होगे। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये सिंधी सेन्ट्रल पंचायत एंव भारतीय सिंधु सभा बाड़मेर के कार्यकारणी मिटींग की गई जिसमंे अलग – अलग कमेटीया बनाकर काम सोपा गया। इस अवसर पर हरिष जीवनानी, हेमन्त मेठानी, हरिष राजवानी, मनीष झामनानी, कमल लालवानी, रेलु मल गंगवानी, छतु मल तनसुखानी, हुन्दलदास मेघानी आदि उपस्थित थे। भारतीय सिंधु सभा प्रदेष कार्यकारणी सदस्य भगवान दास ठारवानी ने जानकारी दी की इस आयोजन को सफल बनाने के लिये सिंध से आये सभी लोगों को निमत्रण पत्र भेजा गया है व सिंधी धर्म शाला मंे बेनर अखण्ड भारत नक्षा लगाया गया ताकि हमारा सिंध हमेषा हमारे दिलों में रहे व सिंध को हम वापस भारत में विल्य कर पाये।

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत बाड़मेर
प्रवक्ता
भगवान दास आसवानी
मों. 9414269185

error: Content is protected !!