वेटरनरी विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण और समारोह कल

bikaner samacharबीकानेर, 13 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय में 71वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को प्रातः 8ः30 बजे दीवाने-आम परिसर में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. छीपा ने बताया कि इस बार राजुवास के मुख्य समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व कुलपति डॉ. मोहनलाल छीपा मुख्य अतिथि रूप में शामिल होंगे। समारोह में उत्कृष्ट शैक्षणिक और अनुसंधान में उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं व फैकल्टी सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। कुलपति प्रो. छीपा प्रशासनिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कार्मिकों को भी पुरस्कृत करेंगे। समारोह में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। विद्यार्थी, कर्मचारीगण, अधिकारी और फैकल्टी सदस्य राजुवास परिसर में सामूहिक वृक्षारोपण करेंगे।
समन्वयक
जनसम्पर्क प्रकोष्ठ

error: Content is protected !!