फ़िरोज़ खान
बारां 23 अगस्त । रानीबडौद ग्राम पंचायत के गांव इकलेरा के 9 श्रमिकों ने हीरामन तलाई खुदाई का कार्य किया था । जिनको अभी तक भी भुगतान नहीं मिला है । संकल्प संस्था के रमेश सेन ने बताया कि श्रमिक सुरेश, रामप्रसाद, बुद्धि प्रकाश, रामदेव, लटूर लाल, अमरलाल, हसन मोहम्मद, बबलू, घीसी बाई ने मई व जून में मस्टररोल पर काम किया था । जिसका भुगतान अभी तक भी नही हुआ है । उन्होंने बताया कि विकास अधिकारी राहुल कुमार को लिखित में अवगत भी करा दिया गया उसके बाद भी अभी तक इन श्रमिको को भुगतान नही मिला है । वही इस सम्बंध में विकास अधिकारी ने बताया कि बकाया भुगतान का मामला है तो जांच कर इनको भुगतान दिलवाया जावेगा ।
