अजमेर। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव में मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दिल्ली जयपुर के कलाकारों की ओर से तैयार की गई झांकियां आकृषण का केन्द्र रहीं। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, ध्वजा, बग्गियां और 8 बैंड शामिल हुए। शोभायात्रा का शहर में कई जगहों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कई स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए गए। शोभायात्रा का शुभारंभ केसरगंज गोयल ट्रस्ट धर्मशाला से महाराजा अग्रसेन के पूजन के साथ हुआ। शोभायात्रा में गणेश जी, श्रीराम दरबार, सिंदूरी हनुमान जी, नृृसिंह अवतार की झांकियां सजाई गयीं। राधाकृष्ण और भगवान शंकर पार्वती की झांकियों के सजीव चित्रण में कलाकार आकर्षक नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण अग्रसेन महाराज का रथ था। शोभायात्रा के दौरान कई जगहों पर शीतल पेय, अल्पाहार के साथ स्वागत किया गया। शहर के प्रमुख बाजार और मार्ग अग्रसेन महाराज की जयंती के रंग में रंगे नजर आए। शोभायात्रा के पड़ाव पहुंचने पर अजमेर व्यापार महासभा द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर महासभा के संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी, बलराम हरलानी, उमेश गर्ग, शरद गोयल सहित अनेक व्यापारी पदाधिकारियों ने शोभायात्रा का स्वागत कर अग्रजन को जयन्ती की शुभकामनायें दी।
इससे पूर्व सोमवार शाम अग्रवाल पाठशाला सभा भवन में सांस्कृतिक संध्या आयोजित कि गयी। संध्या की थीम सबका सपना मनी-मनी रखा गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सीताराम बंसल के आतिथ्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में अग्रसेन पब्लिक स्कूल के बच्चों सहित समाज के युवक युवतियों ने एक से बढ़ कर एक गीतों पर ग्रुप डान्स, कन्टेम्प्ररी डान्स की पेशकश देकर श्रेताओं की तालियां बटोरी।