आर्य नेट बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक

अजमेर। राज्स्थान स्टेट नेट बॉल क्रिकेट एसोसिएशन टी-10 प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को रेलवे बिसीट इंस्टीटयूट में संपन्न हुई बैठक में आगामी 1 नवम्बर से 4 नवम्बर तक 7वीं राष्ट्रीय स्तर की टी-10 चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के आयोजन की व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान पुर्व उपमहापौर सोमरत्न आर्य को प्रदेश कार्यकारणी का मुख्य संरक्षक बनाया गया। एसोसिएशन के महासचिव विजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता 1 से 4 नवम्बर के बीच प्रतियोगिता जयपुर के चौगान स्टेडियम, विद्याधर नगर स्टेडियम और संस्कार अकेडमी ग्राउण्ड पर खेली जाएगी जिसमें 28 राज्यों से 400 खिलाडी भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश सोलंकी, जोईट सेक्रेटरी ब्रजभुषण शर्मा, विजय सोनी, कैलाश गोड, अजय भटनागर, मंजीत सलुजा, प्रदीप मल्होत्रा, विजय काले, विष्णु जोशी, सिल्वस्टर सायमन, जनक सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
error: Content is protected !!