अजमेर। सुभाष नगर स्थित बाल संप्रेषण गृह से 9 अगस्त को दीवार कूद कर भागे दो बालकों में से एक बालक को जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली से पकड़ कर अजमेर लाया गया और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जय बहादुर माथुर के समक्ष पेश किया गया। जहां से माथुर के निर्देशानुसार बालक जावेद को दोबारा से संप्रेषण गृह भेज दिया गया। जावेद के साथ भागा मुम्बई का मोहम्मद इरशाद अभी तक पकड़ में नहीं आ पाया है।